आई.सी.एम.आर.- राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान, ICMR- National Institute Of Occupational Health अहमदाबाद - 380016 भारत. Ahmedabad - 380016 India. व्यावसायिक स्वास्थ्य के लिए डब्ल्यूएचओ का सहयोग केंद्र. WHO Collaborating Center for Occupational Health
आईसीएमआर- राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान, अहमदाबाद में दिनांक 16 से 29 सितंबर, 2022 तक पखवाड़े का आयोजन किया गया। हिंदी पखवाड़े का उदघाटन संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ. शांतसबुज दास द्वारा दिनांक 16 सितंबर, 2022 को हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से किया गया। पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी सामान्य ज्ञान, हिंदी निबंध लेखन, हिंदी श्रुत लेखन, हिंदी सुलेख, हिंदी टिप्पणी एवं मसौदा लेखन, कंप्यूटर पर यूनिकोड के माध्यम से हिंदी टंकण तथा डिजिटल हिंदी पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंत में दिनांक 29.09.2022 को दोपहर 2 बजे हिंदी हास्य कवि सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। हिंदी हास्य कवि सम्मेलन में कुशल मंच संचालक व ग़ज़लकर डॉ. ऋषिपाल धीमान, हास्य कवि श्री ऋतेश त्रिपाठी, हास्य-व्यंग्य कवि श्री संपत लोहार एवं हास्य कवि श्री हरिवदन भट्ट ने अपनी हास्य रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कनिष्ठअनुवाद अधिकारी श्री आर. एम. पोरवाल द्वारा किया गया।